17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के जन्मदिन पर बेटे तेजप्रताप ने भावुक ट्वीट कर किया विश, लिखा- मिस यू पापा

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादवने भावुक ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव को बर्थडे विश किया है.

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भावुक ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव को बर्थडे विश किया है. लालू के काफी करीबी माने जाने वाले बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ट्टवीट के साथ फोटो भी शेयर की है जिसमें वो लालू प्रसाद यादव को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप ने लिखा है, जेपी आंदोलन को लीड करने और देश में फासीवाद की चूले हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल कमीशन के हीरो को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. I miss you so much papa..

बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्म आज ही के दि न 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था. बता दें कि राजद अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. फिलहाल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े मामले में सजा काट रहे हैं. चारा घोटाले के जुर्म में पिछले करीब ढाई साल से ज्यादा समय से जेल में हैं.

लालू के जन्मदिन पर राजद देगा 73 हजार गरीबों को भोज

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का जन्म दिन 11 जून को राजद अलग अंदाज में मनाने जा रहा है. इस दिन राजद प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड पर 151-151 गरीब लोगों को भोजन करायेगा. राजद ने कुल 73 हजार गरीबों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है. पार्टी का निर्णय है कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्म दिन पर केक नहीं काटा जायेगा. मोमबत्ती नहीं जलेगी. किसी भी तरह जलसा भी आयोजित नहीं किया जायेगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि राजद सादगी के साथ प्रतीकात्मक तौर पर अपने नेता का जन्म दिन मनायेगा. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद गरीबों, पिछड़ों,शोषित और वंचितों के नेता हैं.वे प्रदेश में गरीबों की बदहाली से दुखी हैं, इसलिए चाहते हैं कि पार्टी गरीबों के साथ खड़ी हो. उल्लेखनीय है कि पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि प्रखंड स्तर के अलावा वे अपने-अपने स्तर से गरीबों को लोगों को भोजन कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें