12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: 229 दिन बाद दिल्ली में पिता से मिले तेज प्रताप यादव, जानिए लालू प्रसाद से क्या हुई बातचीत

Tej Pratap Yadav: आरजेडी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव की दिल्ली में पिता लालू प्रसाद से सात महीने बाद मुलाकात हुई. लैंड फॉर जॉब केस की पेशी के बाद उन्होंने आशीर्वाद लिया और दही-चूड़ा भोज का न्योता दिया.

Tej Pratap Yadav: RJD और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव की अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात हुई है. यह मुलाकात दिल्ली में हुई है. खास बात यह रही कि करीब 229 बाद पिता-पुत्र आमने-सामने आए.

अनुष्का यादव प्रकरण के बाद से ही लालू परिवार में दरार की चर्चा तेज थी. ऐसे में दिल्ली में हुई यह मुलाकात राजनीतिक और पारिवारिक दोनों नजरिए से बेहद अहम मानी जा रही है. तेज प्रताप यादव लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद बहन मीसा भारती के आवास पहुंचे. जहां इन दिनों लालू प्रसाद रह रहे हैं.

दही-चूड़ा भोज का दिया न्योता

पिता से मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने उनका आशीर्वाद लिया और मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज में आने का न्योता भी दिया. तेज प्रताप ने भरोसा जताया कि पिता लालू प्रसाद उनके इस पारंपरिक भोज में जरूर शामिल होंगे. 14 जनवरी को पटना स्थित उनके आवास पर यह भोज आयोजित किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने एनडीए के कई नेताओं को भी आमंत्रित किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

तेजस्वी से नहीं हुई बातचीत

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर रही. जब तेज प्रताप मीसा भारती के आवास पहुंचे, तब तेजस्वी वहां मौजूद नहीं थे. इससे पहले कोर्ट परिसर में दोनों भाई आमने-सामने जरूर आए, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि तेज प्रताप लिफ्ट से निकल रहे थे, उसी दौरान तेजस्वी कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे.

मीडिया से बोले तेज प्रताप

पिता से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पिता से भेंट कर आशीर्वाद लिया है. मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज में आने का न्योता भी दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि पिता का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है. लैंड फॉर जॉब केस को लेकर उन्होंने कहा कि वे इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे. इस मामले में उन्हें भी सीबीआई ने अभियुक्त बनाया है.

नए साल में लिया माता-पिता का आशीर्वाद

नए साल की शुरुआत में तेज प्रताप यादव पहले ही मां राबड़ी देवी से मिल चुके हैं. अब पिता से मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि उन्होंने साल की शुरुआत दोनों का आशीर्वाद लेकर की है.

Also Read: Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ा झटका, राबड़ी-मीसा, तेज-तेजस्वी समेत 41 पर चलेगा मुकदमा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel