14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर तेजप्रताप ने कसा सरकार पर तंज, दिया ये सुझाव

कोरोना महामारी के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला भी जारी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रहे लगातार बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हुआ है.

पटना : कोरोना महामारी के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला भी जारी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रहे लगातार बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हुआ है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सरकार पर तंज कसा है.

राजद नेता तेजप्रताप ने सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसा करो साहीब, महंगाई को प्राथमिकता देते हुए पेट्रोल पम्प का नाम बदलकर डीजल पम्प रख दो. उन्होंने आगे लिखा कि वो क्या है ना कि पेट्रोल लेते समय भावनाओं को ठेस नहीं पहूँचेंगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार में राजद नेताओं ने आज तेल के बढ़ते दामों पर विरोध प्रदर्शन किया था. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने राजधानी पटना में तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च निकाला था.

गौरतलब है कि देश में पिछले 21 दिन से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का चला आ रहा सिलसिला 22वें दिन यानि रविवार को थम गया है. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमत क्रमश: 80.38 रुपये और 80.40 रुपये पर आकर रुक गयी है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार शनिवार को 21वें दिन वृद्धि हुई. लगातार हुई इस वृद्धि की वजह से देश में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल के दाम से अधिक हुआ था. वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें