संवाददाता, पटना बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने सरकार से 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा एवं संचालन प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया. धरना में शिक्षकों की मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नुनुमानी सिंह समेत अन्य शिक्षक नेता शामिल हुए. नेताओं ने सरकार से एक स्वर में 11 सूत्री मांगों को पूर्ण करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांग को नहीं मानेगी तो शिक्षक इस चुनाव में सरकार को अपने मतों से जवाब देंगे. राज्य के सभी तरह के शिक्षक अपनी मांगों के लिए बार-बार सरकार के पास अनुरोध और मांग पत्र देकर विभिन्न स्तर पर सरकार से वार्ता भी होती रही. लेकिन इस चुनावी माहौल में भी सरकार ने बिहार के शिक्षकों की मांग पूरी नहीं की है. उनके किये गये कार्य को नकार कर शिक्षा के प्रति अपनी उदासीनता को प्रदर्शित किया है. बिहार के शिक्षक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

