संवाददाता, पटना: बिहार के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक्स पर प्रदर्शन किया. बिहार शिक्षक मंच के आह्वान पर शिक्षकों ने हैशटैग #BiharTeachersMatter पर दो लाख से ज्यादा ट्वीट किये जिससे शिक्षकों का मुद्दा देश में घंटों नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा. शिक्षकों के तरफ से बिहार शिक्षक मंच ने कहा कि बिहार सरकार चुनावी वर्ष में सभी वर्ग को कुछ न कुछ लाभ दे रही है लेकिन शिक्षकों की मांगों को अनदेखा कर रही है. नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, हेड टीचर और हेडमास्टर बने शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाये. विद्यालय अध्यापक और विशिष्ट शिक्षकों को सातवें पे का लाभ दिया जाये. एचआरएमएस पोर्टल पर जल्द सुधार करते हुए वर्तमान दर पर डीए (58%) और एचआरए का भुगतान सुनिश्चित किया जाये और बचे सभी प्रकार के एरियर का भुगतान किया जाये. अंतर जिला और सेम जिला में ट्रांसफर के लिए बचे हुए सभी शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाये. बिहार शिक्षक मंच के संस्थापक अमित अभिषेक ने कहा कि सेवा निरंतरता और सातवें वेतनमान के लाभ की घोषणा जल्द सरकार को करना चाहिए वहीं जहां एक ओर सभी कर्मचारियों को डीए 58% पर वेतन भुगतान होगा वहीं शिक्षकों को अब भी 50% डीए पर ही भुगतान करना दुःखद है. शिक्षकों का जायज मांग पूरा करना चाहिए जिससे शिक्षक मानसिक तनाव मुक्त हो कर शिक्षा दे सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

