34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार शिक्षक भर्ती: BPSC को जल्द भेजी जाएगी अधियाचना, जानिए किस कक्षा के शिक्षक को कितना मिलेगा वेतन

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभियाचना बीपीएससी को भेजी जायेगी. नयी नियुक्ति के तहत विद्यालय अध्यापकों को 44,130 रुपये से लेकर 55,610 रुपये तक ग्राॅस सैलरी मिलेगी. 1.78 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 में किये गये प्रावधानों के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए 1.78 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी.

भत्ते और पेंशन की भी स्वीकृति

प्रशासी पद वर्ग समिति द्वारा तय किये गये मूल वेतन के साथ सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते और पेंशन की भी स्वीकृति दी गयी है. अब जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभियाचना बीपीएससी को भेजी जायेगी. कैबिनेट की मीटिंग के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इसके अनुसार, विद्यालय अध्यापकों को 44,130 रुपये से लेकर 55,610 रुपये तक ग्राॅस सैलरी मिलेगी. कैबिनेट में इसके साथ ही 18 एजेंडों पर मोहर लगी.

इतनी मिलेगी सैलरी

  • कक्षा एक से पांचवीं: विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 25,000 होगा और ग्राॅस सैलरी 44,130 रुपये मिलेगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 6,300 रुपये अधिक है.

  • कक्षा छठी से आठवीं : विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 28,000 रुपये होगा और ग्राॅस सैलरी 49,050 रुपये मिलेगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 9,300 रुपये अधिक है.

  • कक्षा नौवीं-10वीं : विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 31,000 रुपये होगा और ग्राॅस सैलरी 53,970 रुपये होगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 14,200 रुपये अधिक है.

  • कक्षा 11वीं-12वीं : विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 32,000 रुपये होगा और ग्राॅस सैलरी 55,610 रुपये होगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 14,000 रुपये अधिक है.

  • नोट : शिक्षकों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता (डीए) -42%, आवास भत्ता (एचआरए) -8%, सिटी एलाउंस -1500 रुपये, मेडिकल-1000 रुपये, इपीएफ- 13% और पेंशन कंट्रीब्यूशन -14% मिलेंगे.

विद्यालय शिक्षकों के सृजित पद

  • कक्षा- पद

  • एक से पांच- 85477

  • छह से आठ- 1745

  • नौ से 10 -33186

  • 11 से 12 – 57618

  • 87222 प्राथमिक से मध्य स्कूलों के शिक्षकों के कुल सृजित पद

  • 90804 प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के कुल सृजित पद

सरकार पर पड़ेगा यह बोझ

  • 5994 करोड़ कुल अनुमानित वार्षिक खर्च प्लस टू स्कूलों के के पद सृजन पर

  • 4629 करोड़ कुल अनुमानित वार्षिक खर्च प्रारंभिक से मध्य स्कूलों के पद सृजन पर

Also Read: बिहार: विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की राशि
अब यह होगा

  • सृजित कुल पदों को जिला वार और कोटिवार रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जायेगा

  • इसके बाद बिहार लोकसेवा आयोग परीक्षा का पैटर्न तय करेगा. इसके लिए वह शिक्षा विभाग से परामर्श लेगा.

  • इन सब के बाद सृजित पदों के हिसाब से बिहार लोकसेवा आयोग विज्ञापन निकालेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें