34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में 1931 करोड़ हुआ GST कलेक्शन, उपमुख्यमंत्री ने कहा व्यवसायी और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान

इस साल जुलाई महीने में बिहार का जीएसटी वसूली 1931 करोड़ रुपये है. इसमें एसजीएसटी कैश मद में 584 करोड़ और आइजीएसटी सेटलमेंट मद में 1347 करोड़ रुपये हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि इस साल जुलाई महीने में राज्य का जीएसटी वसूली 1931 करोड़ रुपये है. इसमें एसजीएसटी कैश मद में 584 करोड़ और आइजीएसटी सेटलमेंट मद में 1347 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने बताया कि यह झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड जैसे राज्यों से अधिक है. यही नहीं एसजीएसटी कैश एवं आइजीएसटी सेटलमेंट मद में बिहार में चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई तक 34 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गयी है.

बिहार के व्यवसायी और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर वसूली में बिहार के व्यवसायी और उद्योग जगत का महत्वपूर्ण योगदान है. उद्योग के क्षेत्र में राज्य में बेहतर कार्य हुए हैं. एमएसएमइ में बिहार दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए पुरस्कृत हुआ है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की बिहार में अच्छी प्रगति रही है.उप मुख्यमंत्री ने पीआइबी द्वारा राज्यों के जीएसटी संग्रहण के आंकड़े पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें एसजीएसटी कैश एवं सीजीएसटी कैश के अलावा सिर्फ आइजीएसटी कैश एवं सेस भुगतान के आंकड़े शामिल हैं. इसी आधार पर राज्य के कर संग्रहण में एक प्रतिशत का निगेटिव ग्रोथ दर्शाया गया है.

Also Read: एकंगरसराय में मालगाड़ी के पलटे डिब्बे पर सेल्फी के दौरान करेंट से झुलसे दो युवक, एक की मौत

उन्होंने बताया कि राज्य का वास्तविक संग्रहण एसजीएसटी कैश एवं बिहार के व्यवसाय एवं उद्योग जगत द्वारा दूसरे राज्यों में माल की खरीद पर चुकाया गया कर, जो आइजीएसटी सेटलमेंट के माध्यम से प्राप्त होता है. यही वास्तविक जीएसटी संग्रहण है. जबकि पीआइबी द्वारा जारी किये गये आंकड़ों में राज्य को आइजीएसटी सेटलमेंट के माध्यम से प्राप्त टैक्स की राशि नहीं दर्शायी जाती, जो राज्य के जीएसटी संग्रहण का 65 प्रतिशत हिस्सा है. उल्लेखनीय है कि सीजीएसटी कैश, आइजीएसटी कैश एवं सेस की राशि राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण में शामिल नहीं होती है. बल्कि यह केंद्र अथवा दूसरे राज्यों को चली जाती है.

कर दाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जीएसटी के अंतर्गत कर दाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार औद्योगिक निवेश के बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है. कर संग्रहण में राज्य के व्यवसाय एवं उद्योग जगत के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में भी वाणिज्य-कर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल होगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें