-नवनियुक्त कुलसचिव प्रो अबू बकर रिजवी ने सोमवार को पदभार संभाला संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के नवनियुक्त कुलसचिव प्रो अबू बकर रिजवी ने सोमवार को पदभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि पीपीयू को बुलंदियों तक ले जाना ही प्राथमिकता होगी. कुलपति प्रो उपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पीपीयू को एक नयी पहचान बनाने का प्रयास होगा. कुलपति के साथ टीपीएस कॉलेज में कार्य करने का अनुभव रहा है. बेहतर समन्यवर बनाकर कार्यों को अंजाम तक ले जाना है. पीजी को विश्वविद्यालय में स्थापित करना प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि बेहतर माहौल स्थापित कर कार्य किया जायेगा. पहले दिन विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक हुई. इसमें एकजुटता और समन्वय के साथ कार्य करने का निर्णय लिया गया. नये कुलसचिव को पूर्व उच्च शिक्षा की निदेशक प्रो रेखा कुमारी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो इंद्रजीत राय, विवि डीन प्रो राजीव रंजन, परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार सहित कई कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

