15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: भागलपुर समेत इन 6 एयरपोर्ट का होगा सर्वे, नीतीश कैबिनेट में मिली मंजूरी

Bihar Cabinet: बिहार में हवाई यात्रा के विस्तार के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट समेत छह नए हवाईअड्डों के सर्वे के लिए 2.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

Bihar Cabinet: बिहार में हवाई सेवा के विस्तार के लिए CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने अहम निर्णय लिया है. बुधवार को हुई बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें से एक प्रमुख प्रस्ताव राज्य में 6 नए एयरपोर्ट के सर्वे और विकास का है.

कैबिनेट ने 2.90 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

राज्य सरकार ने इन एयरपोर्ट के सर्वे के लिए कुल 2.90 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. यह राशि सर्वे शुल्क के अग्रिम भुगतान के रूप में उपयोग की जाएगी. जिन एयरपोर्टों का सर्वे कराया जाएगा उनमें वीरपुर (सुपौल), मुंगेर, वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण), मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर एयरपोर्ट शामिल हैं.

भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित

विशेष रूप से भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए नई जमीन अधिग्रहित की जाएगी. अन्य एयरपोर्टों में पहले से मौजूद हवाई सुविधाओं को विकसित करके उन्हें पुनः चालू किया जाएगा. इससे बिहार में हवाई संपर्क मजबूत होगा और पर्यटन, व्यापार एवं उद्योग में वृद्धि की उम्मीद है.

गयाजी एयरपोर्ट को मिलेगा कैट-1 लाइट सिस्टम

इसके अतिरिक्त, गयाजी एयरपोर्ट पर कैट-1 लाइट सिस्टम लगाया जाएगा. इससे खराब मौसम के दौरान भी विमानों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित होगा. यह कदम राज्य में हवाई सेवा के विस्तार और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.

बिहार के हवाई संपर्क में बड़ा बदलाव

विशेषज्ञों का मानना है कि इन छह एयरपोर्टों के विकास से राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी. भागलपुर जैसे जिलों में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

Also Read: बिहार के इन 5 जिलों में बनेंगे नए इंडस्ट्रियल हब, नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर लगी मुहर

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel