15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD के कारण बताओ नोटिस पर सुधाकर सिंह का जवाब वायरल, सिद्दीकी ने कहा- अनुशासन समिति को भेजा जाएगा जवाब

राजद द्वारा जारी नोटिस के जवाब में सुधाकर सिंह ने सिद्धीकी को जो चिट्ठी भेजी वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. पांच पेज की वायरल इस चिट्ठी में उन्होंने साफ किया है कि मैंने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद या कार्यसमिति के पारित किसी भी प्रस्ताव की अवहेलना नहीं की है.

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि पूर्व कृषि मंत्री व विधायक सुधाकर सिंह ने कारण बताओ नोटिस का जवाब वाट्सएप के माध्यम से दिया है. मैंने उनके जवाब का अध्ययन किया है. अब उनका जवाब पार्टी की अनुशासन समिति को भेजा जायेगा. इस संदर्भ में मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी अवगत कराऊंगा.

सुधाकर सिंह की चिठ्ठी वायरल

राजद द्वारा जारी नोटिस के जवाब में विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने सिद्धीकी को जो चिट्ठी भेजी वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सिद्दीकी को संबोधित करते हुए पांच पेज की वायरल इस चिट्ठी में उन्होंने साफ किया है कि मैंने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद या कार्यसमिति के पारित किसी भी प्रस्ताव की अवहेलना नहीं की है. मेरे किसी भी बयान में पारित प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं हुआ है. पारित प्रस्ताव में यह नहीं कहा गया था कि किसी दूसरे दल के नेता के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना है.

Undefined
Rjd के कारण बताओ नोटिस पर सुधाकर सिंह का जवाब वायरल, सिद्दीकी ने कहा- अनुशासन समिति को भेजा जाएगा जवाब 3
मैंने हमेशा किसानों का पक्ष लिया : सुधाकर 

सुधाकर सिंह ने कहा कि पार्टी ने हमेशा किसानों का पक्ष लिया है. पार्टी ने विभिन्न अवसरों पर बिहार में फिर कृषि उपज मंडी कानून एवं गेहूं-धान खरीदी का वचन दिया था. मैंने इस पार्टी लाइन पर चलने का प्रयास किया. जब महागठबंधन की सरकार बनी तो मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस आश्वासन के साथ कृषि मंत्री बनाया कि पार्टी की घोषित नीतियों पर सहजता से काम करने का मौका मिलेगा.

Also Read: किसानों के हक में फैसला लें सीएम, बोले सुधाकर सिंह- नीतीश कुमार के लिए इतनी मीठी बात करूंगा कि चीनी भी फेल किसी भी प्रवक्ता ने मेरा बचाव नहीं किया : सुधाकर 

पूर्व कृषि मंत्री ने लिखा कि नोटिस में मुझे यह नहीं बताया गया कि मेरे किस बयान से पार्टी के पारित प्रस्ताव का उल्लंघन हुआ. उन्होंने लिखा कि जब विभिन्न मुद्दों पर मेरे खिलाफ बयानबाजी हुई तो पार्टी के किसी भी प्रवक्ता ने मेरा बचाव नहीं किया. मुझे नैतिक समर्थन तक नहीं दिया गया. मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और हमेशा पार्टी नेतृत्व का अक्षरश: पालन किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel