13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक लाख से अधिक किसानों की प्रगति की कहानी को विद्यार्थियों ने जाना

डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ), पटना में इंस्पायरिंग माइंड सीरीज के तहत गुरुवार को सेफ हार्वेस्ट के प्रमुख रंगू राव का व्याख्यान आयोजित किया गया

-डीएमआइ में इंस्पायरिंग माइंड सीरीज के तहत कार्यक्रम संवाददाता, पटना डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ), पटना में इंस्पायरिंग माइंड सीरीज के तहत गुरुवार को सेफ हार्वेस्ट के प्रमुख रंगू राव का व्याख्यान आयोजित किया गया. उन्होंने सेफ हार्वेस्ट के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों में एक लाख से अधिक किसानों की प्रगति की कहानी और उनके अनुभव से विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों को अवगत कराया. संगठन कीटनाशकमुक्त कृषि उत्पादों का विपणन करता है. कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव के लिए प्रारंभिक अवस्था में थोड़ा अधिक श्रम की मांग होती है. किसान जब बदलाव के लाभ को समझ जाते हैं तो सहजता से बड़े-बड़े कार्य निष्पादित हो जाते हैं. व्याख्यान का विषय वस्तु और अतिथि का स्वागत फैकल्टी प्रो गीतिका तथा धन्यवाद ज्ञापित प्रो देवाशीष कुंडू ने किया. उन्होंने कहा कि गांव और परिवार की उन्नति के लिए महिलाओं की भागीदारी जरूरी ही नहीं अनिवार्य है. संगठन से 80 प्रतिशत महिलाएं जुड़ी हुई हैं. किसानों में आपसी समन्वय के बाद उनकी आय में 30 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel