फुलवारीशरीफ. बदमाशों ने शुक्रवार को एक व्यापारी के घर पर चढ़कर पथराव किया और उनकी बेटी को जबरन उठाकर विवाह करने की धमकी दी. परिवार द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया. पथराव में व्यापारी और बेटी के पिता विश्वजीत गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित परिवार का आरोप है कि लंबे समय से कुछ असामाजिक तत्व बेटी को जबरन विवाह के लिए दबाव दे रहे थे और धमकी भी देते थे. जब परिवार ने उनके गलत इरादों का विरोध किया, तो बदमाशों ने घर पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया. हमले के दौरान व्यापारी विश्वजीत लहूलुहान हो गये . परिवार ने बताया कि घटना के बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय सीधे थाने ले गयी. इतना ही नहीं, थाना पुलिस आवेदन लेने में भी टालमटोल कर रही है, जिससे पीड़ित परिवार और दहशत में है. घायल विश्वजीत के बेटे ने बताया कि पुलिस उनके पिता को इलाज कराने भी नहीं ले जा रही है और नहीं किसी से मिलने दे रहे हैं. फोन से बात भी किसी से नहीं कराया जा रहा है. भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की और डीजीपी से तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगायी है. सरकार से यह भी मांग दोहराई कि बिहार में व्यापारी संरक्षण थाना की तत्काल स्थापना की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

