22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में थम नहीं रहा डेंगू का डंक, पटना जिले में मिले 91 नये मरीज, 8 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

पटना के सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या में कमी आने लगी है. आसपास के ग्रामीण इलाकों में औसत प्रतिदिन 20 से 25 मरीज मिलते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर आठ से 10 पर पहुंच गयी है. वहीं जो मरीज भर्ती हैं, उनमें अधिकतर को पहले से पुरानी बीमारी हैं.

पटना. पटना जिले में बुधवार को डेंगू के 91 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 8115 हो गयी है. हालांकि, अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, जिससे डेंगू वार्ड में अब बेड खाली होने लगे हैं. वर्तमान में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स के डेंगू वार्ड में अभी 53 भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक एम्स में 17, आइजीआइएमएस में 15, एनएमसीएच में 16 और पीएमसीएच में पांच डेंगू मरीज भर्ती हैं. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या में कमी आने लगी है. आसपास के ग्रामीण इलाकों में औसत प्रतिदिन 20 से 25 मरीज मिलते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर आठ से 10 पर पहुंच गयी है. वहीं जो मरीज भर्ती हैं, उनमें अधिकतर को पहले से पुरानी बीमारी हैं.

डेंगू के छह नये मरीज मिले

भागलपुर शहर में बुधवार को डेंगू के छह नये मरीज मिले. जेएलएनएमसीएच में पांच व सदर अस्पताल में एक मरीज जांच के बाद मिले. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार जिले में अब तक सात डेंगू मरीजों की मौत हुई है. इस समय डेंगू के 10 गंभीर मरीजों को मेडिसिन विभाग के एचडीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. कुल डेंगू मरीजों की संख्या 1336 हो गयी है.

डेंगू पर नहीं लग रहा विराम, मिले 2 नये मरीज, कुल आंकड़ा 784

मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण का स्तर कम हुआ है. बावजूद प्रतिदिन एलाइजा जांच में डेंगू पीड़ित मरीजों के मिलने का सिलसिला सितंबर माह से लगातार जारी है. जिसमें जिले में बुधवार को भी एलाइजा जांच में डेंगू के 2 नये मरीज पाये गये. जिसके बाद अबतक जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 784 हो गयी है. बताया गया कि बुधवार को 2 नये मरीज एलाइजा जांच में पाये गये. जिसमें दोनों मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुआ. जबकि इस दौरान एक भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक कुल 784 मरीज डेंगू संक्रमित पाये गये हैं. वहीं प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में बुधवार तक कुल 32 मरीज इलाजरत है. जिसमें 4 मरीज एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाया गया है. जबकि शेष 28 मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित हैं. इस बीच छठ पर्व के दौरान भी जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग लगातार फॉगिंग और लार्वासाइट छिड़काव को लेकर उदासीन है.

Also Read: बिहार में 12 साल बाद प्राचार्य के 173 पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

कहलगांव में डेंगू के चार नये मरीज मिले

कहलगांव शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का कहर जारी है. प्रतिदिन नये मामले मिल रहे हैं. कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को 22 लोगों की डेंगू की जांच में चार लोग डेंगू पीड़ित पाये गये. डेंगू अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अब तक 1674 लोगों की डेंगू जांच में अब तक 390 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.

जिले में डेंगू के 11 मरीज मिले, संख्या बढ़ कर 517 हुई

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. अब शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके से भी केस अधिक मिलने लगे है. जिले में टेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर पांच सौ से अधिक हो चुकी है. एसकेएमसीएच में बुधवार को जांच के दौरान डेंगू के 11 नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं दो मरीजों में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने कहा है कि इस साल जिले में अबतक डेंगू के 517 मरीज मिले हैं. जबकि, चार मरीज की मौत डेंगू से हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले में डेंगू के 11 नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है. मरीजों के घर के आसपास फाॅगिंग भी करायी जा रही है.

जिले में तीन लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, सात मरीज भर्ती

गया जिले में तीन लोगों की रिपोर्ट एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि फिलहाल अस्पताल के डेंगू वार्ड में सात मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें पांच कंफर्म डेंगू पॉजिटिव व दो संदिग्ध मरीज शामिल हैं. बुधवार को 10 मरीजों को छुट्टी स्वस्थ होने पर दी गयी है.

डेंगू का एक नया मरीज मिला, कुल संख्या पहुंची 589 पर

बेगूसराय जिले में बुधवार को भी डेंगू के एक नये मरीज की पहचान हुई है. कुल 12 मरीज की जांच में एक मरीज को डेंगू से संक्रमित पाया गया.इस तरह जिले में कुल मरीजों की संख्या 588 से बढकर 589 पर पहुंच गयी. बुधवार को भी नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए अधिकतर वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव करायी गयी. वहीं शहर के मुख्य मार्ग में फॉगिंग की गयी. नागरिकों एवं पार्षद के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जा रही है. शहरी लोगों से शरीर को ढंका हुआ कपड़े पहनने तथा मच्छरदानी का उपयोग करने साफ जल जमाव वाले स्थान पर जल जमने न दने सहित अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel