34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पीएम नरेंद्र मोदी की पटना रैली में हुए बम धमाके का आरोपित गिरफ्तार, NIA की गिरफ्त से भागा था मेहर आलम

पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए सीरियल बम धमाके का फरार आरोपित मेहर-ए- आलम गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए सीरियल बम धमाके में आरोपित रहे मेहर-ए- आलम को बिहार पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. मेहर-ए- आलम को दरभंगा से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मेहरे आलम को पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन एनआइए को चकमा देकर वह फरार हो गया था. उसकी खोज पुलिस को लंबे अरसे से थी. शनिवार की देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली का आयोजन पटना के गांधी मैदान में वर्ष 2013 में हुआ था. इस रैली में अचानक एक के बाद एक करके कई धमाके हुए थे. बम धमाके में आधा दर्जन लोगों की मौत हुइ थी जबकि करीब 80 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. बताया जा रहा है कि इसकी जांच के बाद धरपकड़ तेज हुई. मेहर-ए- आलम को भी एनआइए ने अपनी गिरफ्त में लिया था लेकिन ये एनआइए की कस्टडी से भाग निकला था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में ही मेहर-ए- आलम को एनआइए अपने साथ ले गयी थी और पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के मीरपुर में छापेमारी की गयी थी. जांच एजेंसी वहां से मेहर ए आलम को लेकर लौटी और एक लॉज में ठहरी थी जहां से चकमा देकर वो भाग निकला था. नगर थाने में केस भी दर्ज कराया गया था.

Also Read: दिल्ली में मुलाकात के बाद क्या बोले नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव व अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या हुआ तय..

समस्तीपुर के रहने वाले महमूद आलम के बेटे मेहर ए आलम की गिरफ्तारी अब दरभंगा से हो गयी है. उसे अब एनआइए को सौंपा जाएगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें