10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी ने 3131 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया वैकेंसी डिटेल

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी देख सकते हैं

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 टियर-1 परीक्षा का आयोजन आठ से 18 सितंबर तक

संवाददाता, पटना

एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2025 के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 3131 पदों पर भर्ती के लिए संभावित वैकेंसी की डिटेल्स जारी कर दी है. एसएससी सीएचएसएल भर्ती के अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी देख सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 18 जुलाई तक किया गया था. वैकेंसी की डिटेल्स में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में भर्तियां निकाली गयी हैं. एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 टियर-1 परीक्षा का आयोजन आठ सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक किया जायेगा. वहीं, टियर-1 में सफल अभ्यर्थियों के लिए टियर-2 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2026 में किया जायेगा.

खुफिया ब्यूरो के 316 पदों पर होगी बहाली

सीएटी के 32 पद, आंतरिक सुरक्षा विभाग, खुफिया ब्यूरो के 316 पद, रक्षा विभाग, कैंटीन स्टोर विभाग (सीएसडी) के लिए 295 पद, दूरसंचार विभाग के लिए 62 पद, रक्षा विभाग, सशस्त्र सेना मुख्यालय के लिए 196 पद, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के लिए 121 पद, रक्षा विभाग, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए 392 पद, चुनाव आयोग के लिए 28 पद, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (प्रशासन III) के लिए 57 पद, वित्त मंत्रालय, महालेखा नियंत्रक के लिए 233 पद, पर्यटन मंत्रालय के लिए 20 पद, दूरसंचार विभाग सीजीसीए (संचार लेखा महानियंत्रक) के लिए 63 पद, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय मामले के लिए 61 पद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के लिए 101 पद, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के लिए 94 पद, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार विभाग के लिए 61 पद, रक्षा विभाग, रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के लिए 321 पद, संस्कृति मंत्रालय के लिए 39 पदों पर बहाली होगी.

टियर-1 के पेपर में होंगे चार भाग

सबसे पहले टियर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा. इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर-2 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जायेगा. टियर-। के पेपर में चार भाग होंगे, जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे. विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं. परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे. टियर-1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा. टियर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जायेगा. टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट व टाइपिंग टेस्ट (पद के अनुसार) होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel