10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी का पटना आगमन: इमारतों पर आधुनिक हथियार लेकर तैनात रहेंगे जवान, ऐसा रहेगा सुरक्षा कवच…

पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. पटना एयरपोर्ट से लेकर विधामंडल परिसर तक उंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. जानिये सुरक्षा घेरे के बारे में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज मंगलवार को पटना आने वाले हैं. जहां वो विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री परिसर से ही संबोधित भी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से इंतजाम किये गये हैं. कुछ दिनों पहले ही एसपीजी की टीम ने तमाम तैयारी का जायजा लिया. प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा तीन लेयर में रहेगा. जिसमें एसपीजी और राज्य सरकार दोनों की भूमिका होगी. जानें पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारी…

कारकेड का रिहर्सल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार की शाम पीएम के कारकेड का रिहर्सल किया गया. कारकेड पटना एयरपोर्ट से विधानसभा और फिर विधानसभा से पटना एयरपोर्ट वापस आया. दस मिनट के अंदर एक तरफ से दूरी तय की गयी. पीएम की सुरक्षा में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था एयरपोर्ट से विधानसभा तक रहेगी. तीन लेयर की इस सुरक्षा व्यवस्था में राज्य सरकार और एसपीजी दोनों के जवान तैनात रहते हैं.

पीएम के लिए सुरक्षा व्यवस्था 

पीएम की सुरक्षा में पहले लेयर पर एसपीजी की टीम तैनात रहेगी. एसपीजी ने मोर्चा थाम भी लिया है. वहीं दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास है. पीएम की सुरक्षा के लिए पटना एयरपोर्ट से बिहार विधानमंडल परिसर तक चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती रहेगी. जिला प्रशासन ने 250 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अधिकारियों के साथ ही 1000 से अधिक जवानों को तैनात किया है. दोपहर करीब दो बजे से प्रशासन के अधिकारी इसकी कमान थाम लेंगे.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए क्या-क्या होते हैं इंतेजाम, जानिये क्या है ट्रैवल प्रोटोकॉल
उंचे इमारतों पर जवानों की तैनाती

इस दौरान क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी रहेगी. विधान मंडल परिसर से एयरपोर्ट के बीच सड़क की तमाम पुल और पुलिया की जांच करके वहां पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने सभी पुल और पुलिया की जांच की. वहीं एयरपोर्ट से विधानमंडल परिसर के बीच जितने उंचे इमारत हैं उसपर अत्याधुनिक हथियारों से लैश जवान तैनात रहेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें