-सत्र 2013-15, 2016-18 और 2017-18 के लिए आयोजित होगी परीक्षा
– विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड आठ अगस्त को होगा जारीसंवाददाता,पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड दूरस्थ शिक्षा के तीन सत्रों की विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. विशेष परीक्षा 2013-15, 2016-18, 2017-18 के लिए आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर आवेदन से वंचित स्टूडेंट्स सात से आठ अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि निर्धारित अवधि तक कई संस्थानों ने आवेदन जमा नहीं किया था और त्रुटि सुधार भी नहीं कर पाये थे. इस दौरान लंबित परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन के साथ त्रुटि सुधार भी किया जा सकता है.पहले सेमेस्टर की परीक्षा 20 अगस्त
विशेष परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ली जायेगी. इन तीनों सत्रों के चार सेमेस्टर के लिए परीक्षा आयोजित होगी. पहले सेमेस्टर की परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होगी और 22 अगस्त तक चलेगी. वहीं दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी और 26 अगस्त तक चलेगी. सेमेस्टर 3 की परीक्षा 27 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी. वहीं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 30 अगस्त और एक सितंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:45 से शुरू होगी और 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी और 5 बजे तक चलेगी. हालांकि कुछ विषयों में पहली पाली की परीक्षा 9:45 से 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली में कुछ विषयों की परीक्षा 1:45 से 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुशंसित परीक्षा केन्द्र मारवाड़ी उच्च विद्यालय में ली जायेगी. डीएलएड विशेष परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट https://www.odlbseb.com पर 8 अगस्त से अपलोड रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

