ePaper

नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी और पवन सिंह का ये गाना, चुनाव से लेकर शपथ तक रहा हिट 

20 Nov, 2025 6:56 pm
विज्ञापन
Pawan Singh Hit Song

Pawan Singh Hit Song: बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह का गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की तरह हिट रहा. इस गाने को एनडीए की पार्टियां ने सोशल मीडिया पर जमकर इस्तेमाल किया. रिलीज के पहले ही दिन से ये ट्रेंडिंग रहा है. 

विज्ञापन

Pawan Singh Song on Narendra Modi and Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव के दरमियान भोजपुरी कालकार पवन सिंह का एक गाना रिलीज हुआ. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उसका इस्तेमाल रील्स में होने लगा. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसका जमकर इस्तेमाल किया. वो गाना है ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई…’

भाजपा ने पोस्ट किया रील

जदयू ने जारी किया पोस्टर 

Pawan singh Viral song

पवन सिंह ने गाया दूसरा गाना

पहले गाने के जबरदस्त हिट और एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पवन ने अपना दूसरा गाना रिलीज किया और उसे भी श्रोताओं ने ट्रेंडिंग बना दिया. भाजपा और जदयू ने सोशल मीडिया पर उसे जमकर इस्तेमाल किया. चुनाव के शुरुआती समय से लेकर शपथ ग्रहण तक पवन सिंह के ये गाने ट्रेंडिंग में बने रहें. 

Also read: ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ गाना रिलीज, पवन सिंह ने नए सरकार के स्वागत में पेश किया मजेदार गिफ्ट

रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव ने भी गाया गाना 

जन सुराज पार्टी की टिकट पर रोहतास जिले के करहगर विधानसभा के प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार रितेश पांडे ने भी जन सुराज पार्टी के लिए गाना गया. इसे प्रशांत किशोर की रैलियों और प्रचार गाड़ी पर सुना गया. इसी तरह छपरा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव का गाना भी कुछ समय तक ट्रेंड में बना रहा लेकिन चुनावी नतीजों के बाद ठप पड़ गया. 

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें