अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 95 प्रतिशत विद्यार्थियों की रही उपस्थिति
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. पहले दिन जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों की 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी. हालांकि पहले दिन अपरिहार्य कारणों से कक्षा सातवीं और आठवीं की सोशल साइंस की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. इसके साथ ही कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों की गणित विषय की परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है. कई स्कूलों में सोशल साइंस विषय का प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने की वजह से परीक्षा स्थगित की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रश्नपत्र में गड़बड़ी होने की वजह से सोशल साइंस और गणित विषय की परीक्षा स्थगित की गयी है. पहले दिन कक्षा तीन से आठवीं के बच्चों की पर्यावरण अध्ययन और दूसरी पाली में कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बताया गया कि जिन विषयों की परीक्षा स्थगित हुई, उनके लिए अलग से परीक्षा शेड्यूल जारी किया जायेगा. गुरुवार को कक्षा तीन से आठवीं के बच्चों की हिंदी और भाषा विषय और दूसरी पाली में कक्षा तीन, छठी और आठवीं के बच्चों की गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष को करना होगा सूचित
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा संचालित करने और उस पर नजर रखने के लिए प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी होती है या फिर भी प्रश्नपत्र में कोई गड़बड़ी होती है, तो प्रखंड स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष को सूचित करना होगा. नियंत्रण कक्ष 18 सितंबर तक काम करेगा. नियंत्रण कक्ष से परीक्षा से संबंधित समस्या का समाधान किया जायेगा.परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच दो फुट की दूरी रखने का दिया निर्देश
प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि व पाली में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम से कम दो फुट की अवश्य रखी जाये. पहले दिन जिला कार्यालय को यह सूचना मिली की कई स्कूलों में परीक्षा के दौरान बच्चों के बीच दो फुट की दूरी मेंटेन करने का निर्देश का पालन नहीं किया गया है. बच्चों को निर्देश दिया जाये कि वे परीक्षा के दौरान पेंसिल, रबर, कटर, कलम, ज्यामितीय बाक्स, कार्ड बोर्ड ही लेकर आएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

