संवाददाता, पटना विधानसभा के बाहर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपराधिक मुद्दे पर बिहार की स्थिति काफी खराब हो गयी है. लॉ एंड ऑडर फेल हो चुका है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कहते हैं रात में लड़का- लड़की घूमतें हैं, लेकिन दिन में ही तनिष्क में लूट हो रहा है और हाजीपुर में स्कूल में बम फोड़ा जा रहा है. हर दिन 200 राउंड गोलियां चल रही हैं. नालंदा में लड़की के पैर में कील ठोक के मार पर फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार में कोई तुलना नहीं. नीतीश कुमार के पास कोई नीति और विचारधारा नहीं है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है