10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में पति- पत्नी और वो का सामने आया मामला, पत्नी के सामने तड़पता रहा पति, आशिक संग चैट पर थी पत्नी

Sitamarhi Love Affairs पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने अपने बहू पर आरोप लगाया कि पति के साथ खाने बैठी और चुपके से पति के खाना में जहर मिला दिया.

बिहार के सीतामढ़ी में ‘पति- पत्नी और वो’ का मामला सामने आया है. ‘वो’ के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को जहर दे दी. पति -पत्नी के आंख के सामने तड़प रहा था लेकिन, पत्नी अपने आशिक के साथ चैट पर व्यस्त थी. पति की स्थिति बिगड़ने पर उसके परिजनों ने उसे आनन-फानन में लेकर पीएचसी पहुंचे जहां से उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (SKMCH Muzaffarpur) रेफर कर दिया गया. शख्स खतरे से बाहर है.

क्या है मामला?

यह घटना सोमवार के देर शाम की है. रात में पत्नी ने अपने पति को भोजन कराया. इसके कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगा. उस दौरान उसकी पत्नी कमरे में उसके साथ ही थी. पति ने अपनी पत्नी को जब इसको लेकर बताया तो उसने पति को कमरे में बंद कर दिया. इधर, पति तड़प रहा था. मदद के लिए वो गुहार लगा रहा था. लेकिन, पत्नी अपने प्रेमी से कथित तौर पर चैटिंग कर रही थी. कमरे में ही पति को दस्त पर दस्त होने लगा और उसे धुंधला दिखने लगा. पत्नी के नहीं सुनने पर उसने अपने परिजनों से गुहार लगाया. तब फिर इलाज के लिए वो लेकर गए.

पीड़ित शख्स के पिता ने इस पूरे मामले पर कहा कि उनकी बहु किसी से प्रेम करती है. पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने अपने बहू पर आरोप लगाया कि पति के साथ खाने बैठी और चुपके से पति के खाना में जहर मिला दिया. एसकेएमसीएच में पीड़ित अजय ने पत्नी पुतुल कुमारी पर आरोप लगाया कि वो लंबे समय से मुझे अपने रास्ते से हटाने का प्रयास कर रही है. हम दोनों के बीच एक साल से पारिवारिकविवाद चल रहा है. इधर, एसकेएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि शख्स की हालत में धीरे धीरे अब सुधार हो रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel