24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. शशि प्रताप शाही, प्रति कुलपति की भी हुई नियुक्ति

मगध विश्वविद्यालय में पिछले करीब डेढ़ वर्षों से प्रभारी कुलपति व प्रभारी प्रतिकुलपति के माध्यम से कामकाज संचालित किया जा रहा था. अब स्थायी कुलपति की नियुक्ति के बाद शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद जगी है.

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने सोमवार को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति के रूप में प्रो शशि प्रताप शाही तथा प्रति कुलपति के रूप में प्रो ब्रज राज कुमार सिन्हा की नियुक्ति की है. नवनियुक्त कुलपति एवं प्रति कुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.

राज्यपाल और सीएम के बीच हुआ विमर्श

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच राजभवन में बातचीत के बाद यह नियुक्तियां की गयी हैं. बातचीत में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति एवं प्रतिकुलपति की नियुक्ति के संबंध में विमर्श हुआ. नियुक्ति के लिए राज्य सरकार के साथ नामों के पैनल की सिफारिश के लिए गठित सर्च कमेटी द्वारा प्रस्तुत पैनल पर प्रभावी और सार्थक परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया है.

एएन कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं प्रोफेसर शशि प्रताप शाही

कुलपति के रूप में नियुक्त प्रोफेसर शशि प्रताप शाही वर्तमान में एएन कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय में पिछले करीब डेढ़ वर्षों से प्रभारी कुलपति व प्रभारी प्रतिकुलपति के माध्यम से कामकाज संचालित किया जा रहा था. अब स्थायी कुलपति की नियुक्ति के बाद शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद जगी है.

मगध विश्वविद्यालय के सीसीडीसी प्रो एसएनपी यादव दीन ने जाहिर की खुशी

कुलपति की नियुक्ति पर मगध विश्वविद्यालय के सीसीडीसी प्रो एसएनपी यादव दीन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एमयू की बदहाल होती जा रही स्थिति में अब सुधार की संभावना है. वर्तमान में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति प्रो केसी सिन्हा एमयू के कुलपति के अतिरिक्त प्रभार में थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें