वर्तमान में राज्य में 10 हजार से अधिक एचडब्ल्यूसी क्रियाशील
संवाददाता,पटना
ग्रामीण आबादी को उनके गांव के पास ही स्वास्थ्य की बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की संख्या में वृद्धि की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 से औसतन हर साल 1500 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सेवाएं बहाल की जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर अभी तक 10,322 एचडब्ल्यूसी पर सेवाएं बहाल की गयी हैं. इन सेंटरों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, गैर-संक्रामक रोगों की जांच और प्राथमिक इलाज की सेवाएं मिल रही हैं. विभाग की ओर से जारी एचडब्ल्यूसी पोर्टल के 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार राज्य के 8,733 स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचएससी) पर और 1,261 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) पर हेल्थ एंड वेलनेस की सेवाएं दी जा रही है. इसी प्रकार से 106 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) पर और 222 आयुष सेंटरों को एचडब्ल्यूसी के तहत कार्यरत किया गया हैं. 2020-21 से हर वर्ष औसतन 1,500 से अधिक नये एचडब्ल्यूसी पर सेवाएं बहाल की गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है