37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू में आज से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा, 15 मिनट पहले खुलेंगे प्रश्नपत्र

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से सीबीसीएस के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से आयोजित की जायेगी.

– पटना, बाढ़ व नालंदा के 64 केंद्रों पर होगी परीक्षा, शामिल होंगे करीब एक लाख विद्यार्थी

– 16 से 24 मई तक दो पालियों में होगी परीक्षा, कदाचार मुक्त परीक्षा को दिये गये आवश्यक निर्देश

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से सीबीसीएस के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा पटना, बाढ़ व नालंदा के 64 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. सत्र 2023-27 के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा 16 से 24 मई तक आयोजित की जायेगी. इसमें 16 मई को दोनों पालियों में मेजर कोर्स एमजेसी की परीक्षा आयोजित होगी. 18 मई को एमआइसी के तहत मानइर कोर्स, 20 मई को मल्टी डिसिप्लीनरी कोर्स के विषयों की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित होगी. 21 मई को एबिलिटी इनहांसमेंट कोर्स व 22 मई को स्किल इनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा के अंतिम दिन 24 मई को दोनों पालियों में वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के लिए पटना व नालंदा जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

केंद्राधीक्षकों को दिये गये आवश्यक निर्देश

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने सभी केंद्राधीक्षक, संबंधित कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक, पर्यवेक्षक व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्हें बताया गया है कि हर परीक्षा कक्ष में वीक्षक परीक्षा आरंभ होने से पहले छात्रों को निर्देश की जानकारी दें. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. परीक्षा आरंभ होने के 45 मिनट पहले प्रश्न को स्ट्रांग रूम से लायेंगे. इसके बाद परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व वीक्षकों की मौजूदगी में इसका सील खोलकर परीक्षा कक्षों में वितरण के लिए भेजा जायेगा. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक सभी वीक्षकों को आवश्यक जानकारी देंगे. उन्हें यह बतायेंगे कि हर परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से पहले रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पेपर कोड, सेंटर कोड, नाम, पेपर व सत्र लिखा गया है कि नहीं इसको देखकर ही अपना हस्ताक्षर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें