36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आइआइटी में 366 सीटें बढ़ीं, इस साल 16598 सीटों पर होगा एडमिशन, ट्रिपल आइटी में भी अवसर बढ़े

देश भर की 23 आइआइटी में 366 सीटें बढ़ा दी गयी हैं. इस वर्ष आइआइटी में 16598 सीटों पर नामांकन होगा. पिछले साल 16232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था. इससे संबंधित जानकारी आइआइटी- एनआइटी की ज्वाइंट काउंसेलिंग (जोसा) की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.

पटना. देश भर की 23 आइआइटी में 366 सीटें बढ़ा दी गयी हैं. इस वर्ष आइआइटी में 16598 सीटों पर नामांकन होगा. पिछले साल 16232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था. इससे संबंधित जानकारी आइआइटी- एनआइटी की ज्वाइंट काउंसेलिंग (जोसा) की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. इसी तरह ट्रिपलआइटी की 980 तथा जीएफटीआइ में 681 सीटें बढ़ी हैं. इस प्रकार इस वर्ष 2024 सीटें बढ़ी हैं, जिनमें 1490 जेंडर न्यूट्रल पूल और 534 सीटें सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से हैं.

जोसा काउंसेलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा

इस वर्ष जोसा काउंसेलिंग के माध्यम से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 33 जीएफटीआइ और 26 ट्रिपलआइटी की कुल 54477 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा. सभी आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी मिलाकर 54477 सीटों में से 51506 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 2971 सीटें सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से आवंटित की जायेगी. 23 आइआइटी की 16598 सीटों में 15031 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल और 1567 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं.

ट्रिपल आइटी में भी अवसर बढ़े

32 एनआइटी की 23994 सीटों में 23245 जेंडर न्यूट्रल पूल और 749 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की है. 26 ट्रिपलआइटी में 7126 सीटों में 6501 जेंडर न्यूट्रल पूल और 625 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं. 33 जीएफटीआइ की 6759 सीटों में 6729 जेंडर न्यूट्रल पूल और 30 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा का कहना है कि अभ्यर्थियों के लिए इस साल सुनहरा मौका है.

जेइइ एडवांस्ड : रिकॉर्डेड रेस्पोंस आज जारी होगा

28 अगस्त को आयोजित की गयी जेइइएडवांस्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र जारी होने के बाद विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस गुरुवार (एक सितंबर) को जारी कर दिये जायेंगे. विद्यार्थी इसके माध्यम से अपने प्राप्तांकों का आकलन कर सकते हैं. तीन सितंबर को जेइइ-एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जायेगी, जिस पर चार सितंबर तक फीडबैक दिया जा सकेगा. इसके बाद 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जेइि-एडवांस्ड की फाइनल आसंर की व परिणाम जारी किया जायेगा.

नीट-यूजी की आसंर-की जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार शाम को नीट-यूजी 2022 की आंसर-की, स्कैंड ओएमआर इमेज और रिकॉर्डेड रेस्पोंसेज जारी कर दिये हैं. साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी गयी है. इसके अनुसार नीट यूजी 2022 का परिणाम सात सितंबर को आयेगा. स्टूडेंट्स को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी दो तरह के लिंक से मिल सकेगी.

दो सितंबर की आसंर की को चैलेंज किया जा सकता है

इस लिंक में एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर तथा एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड डालकर स्कैन कॉपी ली जा सकती है. दो सितंबर की रात 11.50 बजे तक आसंर की को चैलेंज किया जा सकता है. इसके लिए भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग से किया जा सकता है. यदि कोई चैलेंज सही पाया जाता है तो आंसर-की रिवाइज की जायेगी और सभी स्टूडेंट्स को उसके अनुसार अंक जारी किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें