दुल्हिनबाजार. प्रखंड के रानीतालाब थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. रविवार को घटना की जानकारी पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर पालीगंज डीएसपी ने बताया कि रानीतालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को सामान लेने दुकान जाते समय शुक्रवार की देर शाम गांव के ही कुछ लड़कों ने बाइक पर बिठाकर सोन नदी किनारे ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया था. घटना की जानकारी पीड़िता ने रात्रि के समय घर पहुंचकर परिजनों को दी.
वहीं पीड़िता के पिता ने रानीतालाब थाने में शनिवार सुबह घटना की लिखित शिकायत तीन युवकों को आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया. इस पर दो युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार आरोपियों में जीतन छपरा गांव के ही निकेश कुमार व दीपक कुमार है. जबकि सोनू कुमार फरार है.कोचिंग जा रही छात्रा को जबरन स्काॅर्पियो में बैठा किया अगवा
बाढ़. बाढ़ के अकबरपुर में कोचिंग करने के लिए साइकिल से निकली छात्रा को प्लाई फैक्ट्री के पास स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोगों ने जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और चंपत हो गये.घटनास्थल पर छात्रा की साइकिल मिली है. इस संबंध में छात्रा की मां ने थाने में गोपाल यादव व मनीष चौधरी आदि के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. पीड़ित छात्रा की बरामदगी को लेकर थाने का चक्कर लगा रहे हैं. छात्रा के अगवा से परिजनों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है