17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल में स्कूल होगा शिफ्ट, श्रीरामपुर व फुलाड़ी में अगले हफ्ते हटेगा अवैध कब्जा

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में पड़नेवाले खगौल स्थित घनश्याम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिफ्ट होगा. वहीं, श्रीरामपुर व महादेव फुलाड़ी में अगले सप्ताह सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया जायेगा.

संवाददाता, पटना : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के एलाइनमेंट में पड़नेवाले खगौल स्थित घनश्याम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिफ्ट होगा. बच्चियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए दानापुर के एसडीओ क्षेत्र का भ्रमण कर वैकल्पिक भवन की तलाश करेंगे. एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर श्रीरामपुर व महादेव फुलाड़ी में अगले सप्ताह सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया जायेगा. खगौल नगर परिषद के जर्जर भवन को 24 घंटे में तोड़ा जायेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में विभिन्न प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य की समीक्षा कर पदाधिकारियों व एजेंसियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने जिले में चल रही 30 से अधिक परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. डीएम ने अधियाची विभागों के प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्रीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने की बात कही. उन्होंने किसी परियोजना स्थल पर अतिक्रमण होने पर उसे चिह्नित करते हुए संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ जिला नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित कर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करा अतिक्रमण हटाने के लिए कहा.

नेउरा थाने के पास से जब्त गाड़ियां हटेंगी

डीएम ने सरकारी जमीन का हस्तांतरण व बकाश्त भूमि के रैयतीकरण में संबंधित सीओ को डीसीएलआर के माध्यम से अविलंब प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. नेउरा थाने के पास जब्त गाड़ियों को एलाइनमेंट से हटा कर अन्य जगह रखने के लिए जिला खनन पदाधिकारी व दानापुर के एसडीओ को कहा गया. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में 104.005 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. 622 रैयतों के बीच 108.08 करोड़ रुपये भुगतान किये गये हैं.

रिंग रोड : पिपरा थाना भवन हटने से काम होगा तेज

डीएम ने एम्स-अनिसाबाद-बेऊर मोड़ एलिवेटेड निर्माण के लिए फुलवारीशरीफ के सीओ को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रामनगर-कच्ची दरगाह परियोजना के लिए तेजी से कार्रवाई करने को कहा गया. पटना-गया-डोभी रोड की कनेक्टिविटी हो गयी है. बख्तियारपुर-मोकामा प्रोजेक्ट में बचे हुए रैयतों के बीच तेजी से मुआवजा भुगतान करने को कहा गया. कन्हौली-रामनगर पटना रिंग रोड में पिपरा थाना भवन का स्थानांतरण होने से एनएचएआइ को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता,डीएलएओ आदि मौजूद थे.

मेट्रो : रानीपुर और पहाड़ी में 36 स्ट्रक्चर अगले हफ्ते टूटेंगे

डीएम ने पटना मेट्रो परियोजना के काम की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो में सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है. छोटे-छोटे मुद्दों को संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ दूर करेंगे. उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि रानीपुर व पहाड़ी मौजाें में मेट्रो निर्माण में बाधा बने 36 भवनों व संरचनाओं को अगले सप्ताह हटाने की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. वहीं, खेमनीचक के पास अधिगृहीत भूमि की मापी कर सीमांकन कार्य के लिए डीएलएओ व फुलवारीशरीफ के सीओ को जिला राजस्व अभिलेखागार में अधियाची नक्शे की खोज करने के लिए कहा गया. अपर समाहर्ता को इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया. रानीपुर व पहाड़ी में अर्जित रकबा 75.945 एकड़ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें