13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2021 : होली से पहले बिहार में आने वाली है नौकरी की बहार ! Nitish Government के इस विभाग से निकलेगी हजारों वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

Sarkari Naukri in bihar 2021, latest government Job : होली से पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करीब 2000 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाले जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पास विभिन्न विभागों से अधिकयाचना आने लगी है. अब तक 1500 रिक्तियों आयी है और सभी विभागों से रिक्तियों के आ जाने पर इनके दो से ढाई हजार के बीच हो जाने का अनुमान है.

Sarkari Naukri : होली से पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा करीब 2000 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाले जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पास विभिन्न विभागों से अधिकयाचना आने लगी है. अब तक 1500 रिक्तियों आयी है और सभी विभागों से रिक्तियों के आ जाने पर इनके दो से ढाई हजार के बीच हो जाने का अनुमान है. विदित हो कि सात वर्षों के बाद इसका विज्ञापन आयेगा. इससे पहले वर्ष 2014 में प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन निकला था.

बिहार कर्मचारी चयन (BSSC) आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल ने शनिवार को बताया कि सभी विभागों से अधियाचना आने का इंतजार किया जा रहा है. माह के अंत तक इनके आ जाने की संभावना है. उसी के साथ इसका विज्ञापन भी निकाल दिया जायेगा. बता दें कि की विभागों में नोकरी के लिए रिक्ती पर काम चल रहा है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में वैकेंसी से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए रिक्ति बढ़ कर हुई दो हजार- तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए रिक्ति की संख्या में पिछले चार-पांच दिनों में 500 की बढ़ोतरी हुई है. पहले यह डेढ़ हजार थी जो बढ़ कर शनिवार तक लगभग दो हजार हो गयी थी. इनमें अभी और भी वृद्धि होगी क्योंकि कई ऐसे विभाग है जहां से अभी अधियाचना आना बाकी है. माह के अंत तक इसका विज्ञापन भी आयेगा

Also Read: Bengal Chunav में इन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी Lalu Yadav की पार्टी राजद? श्याम रजक ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तृणमूल को सौंपा !

तकनीक विभाग में ही 2415 पदों पर होगी भर्ती – इधर, बताया जा रहा है कि तकनीकी विभाग में भी 2415 पदों पर वैकेंसी निकलनी है, उनमें प्रधान लिपिक (Head clerk ) और लेखापाल (accountant) के 56, उच्च वर्गीय लिपिक के 88, निम्न वर्गीय लिपिक के 378, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के 1200, पुस्तकालयाध्क्ष (Librarian) के 41, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 46, ड्राफ्टमैन के 82, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 50, निजी सहायक के 39, विद्युत आपूर्ति पर्यवेक्षक के 35, कार्यालय परिचारी के 400 पदों पर नियुक्ति होगी.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel