18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: बिहार में नर्स व आयुष डॉक्टर के 12270 पदों पर वैकेंसी, जानिये कब तक होगी नियुक्ति

Sarkari Naukri Bihar: बिहार में 9 हजार नर्स और 3270 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति होने वाली है. एक महीने के अंदर ही मेडिकल क्षेत्र में ये बड़ी बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

Sarkari Naukri 2022: बिहार में मेडिकल क्षेत्र में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. प्रदेश में अगले एक महीने में 9 हजार नर्स और 3270 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. इसकी जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है.

3270 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति

मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए सभी स्तर पर बहाली की जा रही है. बताया कि आगामी एक महीने के अंदर ही प्रदेश में नौ हजार एएनएम एवं जीएनएम नर्स की बहाली हो जाएगी. पिछले तीन सालों में 17 हजार एएनएम एवं जीएनएम की बहाली हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जेनरल मेडिकल ऑफिसर के सिर्फ 220 पद ही खाली हैं. इसके अलावा 3270 आयुष चिकित्सकों की बहाली होने जा रही है.

सूबे में स्थापित होंगे ये हॉस्पिटल व औषधालय

सरकार ने 850 करोड़ रुपये आयुष चिकित्सा पद्धति को हर तरह से मजबूत करने के लिए स्वीकृत किये हैं. पांच आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, एक-एक यूनानी एवं होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज, 26 जिला संयुक्त औषधालय, 69 राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, 29 होमियोपैथी औषधालय, 30 राजकीय यूनानी औषधालय और एक-एक राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषध निर्माणशाला एवं अनुसंधान इकाई सूबे में स्थापित की जायेगी.

एंबुलेंस सुविधा होगी दुरुस्त

बिहार में अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार मजबूत पहल कर रही है. लोगों को एंबुलेंस की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. गांव में अब 35 मिनट व शहरी क्षेत्र में 20 मिनट के अंदर एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी. 2022-23 में सरकार एक हजार नये एंबुलेंस खरीदने की तैयार में है.

Also Read: Petrol-Diesel Price: बिहार में लगातार तीसरी बार बढे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानिये अब कितना करना होगा खर्च
2022-23 के लिए 16 हजार 134 करोड़ रुपये का बजट

गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही सदन ने विपक्ष की टोकाटोकी के बीच 2022-23 के लिए 16 हजार 134 करोड़ रुपये का बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel