30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना : स्टेशनों पर भी लगाये जायेंगे सैनिटाइजर टनल, रोजाना एक हजार पीपीइ किट बनायेगा रेलवे

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर सैनिटाइजर टनल लगाया जायेगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन के निर्देश पर दानापुर रेलमंडल में सैनिटाइजर टनल बनाने का काम शुरू हो गया है

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर सैनिटाइजर टनल लगाया जायेगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन के निर्देश पर दानापुर रेलमंडल में सैनिटाइजर टनल बनाने का काम शुरू हो गया है. रेलमंडल के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स (आरएनसीसी) में टनल बनाया जा रहा है और प्रयोग के तौर पर आरएनसीसी व दानापुर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में टनल इंस्टॉल किया गया है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है.

गौरतलब है कि टेस्टिंग के बाद पटना जंक्शन के इंट्री गेट के साथ-साथ राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बिहटा, बक्सर, बाढ़, बख्तियारपुर, झाझा के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशनों पर सैनिटाइजर टनल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सैनिटाइजर टनल बनाया जा रहा है, जिसे बड़े-छोटे स्टेशनों के इंट्री गेट पर लगाया जायेगा. यह टनल 24 घंटे चलाये जायेंगे, ताकि प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाले एक-एक यात्रियों को सैनिटाइज किया जा सके.

रोजाना एक हजार पीपीइ किट बनायेगा रेलवे

रेलवे की जगाधरी कार्यशाला की ओर से पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट(पीपीइ) तैयार किये गये हैं, जिन्हें डीआरडीओ ने स्वीकृति दे दी है. डीआरडीओ से स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे बोर्ड अपनी 17 कार्यशाला में पीपीइ किट बनाने की तैयारी में जुट गया है और रोजाना एक हजार पीपीइ किट बनायी जायेंगी. ये पीपीइ किट रेलवे के डॉक्टरों के साथ-साथ राज्य व केंद्र सरकार के अस्पतालों में दी जायेंगी, इससे कोविड-19 के फ्रंटलाइन डॉक्टरों को काफी सहयोग मिलेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की 17 कार्यशालाओं में रोजाना एक हजार पीपीइ बनायी जायेंगी, जिसमें 50 प्रतिशत पोशाक केंद्र व राज्य सरकारों के अस्पतालों को आपूर्ति की जायेगी.

मुगलसराय-सहरसा के बीच रोजाना चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन

आमलोगों के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति होती रहे, इसको लेकर लॉकडाउन में भी मालगाड़ियां चलायी जा रही हैं. इसके साथ ही छोटे व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलायी जा रही है. दिल्ली-हावड़ा के बाद अब पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से मुगलसराय व सहरसा के बीच स्पेशल पार्सल ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि नौ से 15 अप्रैल के बीच रोजाना स्पेशल पार्सल ट्रेन चलायी जायेगी, ताकि छोटे व्यापारियों को सामान ढुलाई में दिक्कत नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें