22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, जल्द होगी गिरफ्तारी, मुकेश सहनी के पिता कि हत्या पर बोले सम्राट चौधरी

वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी की हत्या के बाद मंगलवार सुबह से बिहार का सियासी पारा हाई है, विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इधर राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

Mukesh Sahni Father Murder: बिहार सरकार में मंत्री रहे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार को हत्या कर दी गई. जिसके बाद विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रहा है और उसकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है. जिसके जवाब में सरकार और मंत्रियों की तरफ से भी बयान आ रहे हैं. इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने संवेदना व्यक्त की है और दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की जांच के लिए दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी गई है. दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गए है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, जल्द होगी गिरफ्तारी : सम्राट चौधरी

जीतन सहनी हत्याकांड को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा है कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. यह दुख की बात है, मैं सरकार की ओर से बिहार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि हत्या में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. त्वरित कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इस मामले में पुलिस प्रशासन पूरी सजगता के साथ काम कर रहा है. सरकार मुकेश सहनी के परिवार के साथ खड़ी है.

Also Read: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर के अंदर मिला शव

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : विजय सिन्हा

इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि मुकेश सहनी जी के पिता की हत्या की खबर सुनकर मन व्यथित है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है. इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है. बिहार सरकार दोषियों की तत्काल पहचान के साथ ही सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें