पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गेंदबाजों की खोज ट्रायल का दूसरा चरण शुक्रवार को मोइनुल हक स्टेडियम में संपन्न हुआ. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सलिल अंकोला और करसन घावरी ने चयन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभायी और युवा गेंदबाजों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया. ट्रायल में 400 से अधिक गेंदबाजों ने हिस्सा लिया. इसमें से 65 पुरुष और 11 महिला गेंदबाज का चयन अगले दौर के लिए हुआ. दोनों चयनकर्ताओं ने बिहार के प्रतिभाशाली गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि यहां ऐसी प्रतिभाएं हैं जो आने वाले वर्षों में देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं. चयनित खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल शनिवार को लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है