– प्रधानाध्यापक चेतना सत्र से 10 मिनट पहले पहुंचेंगे स्कूल
संवाददाता, पटना
स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने को लेकर एससीइआरटी की ओर से प्रधानाध्यापकों के नाम पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि स्कूल में शैक्षणिक माहौल बनाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों के पास ही है. पत्र में कहा गया है कि चेतना सत्र में शामिल नहीं रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटने की अनुशंसा की जायेगी. इसके साथ ही प्रधानाध्यापक को प्रतिदिन स्कूल में चेतना सत्र से 10 मिनट पहले पहुंचने के लिए कहा गया है. ताकि वे देख सकें कि शिक्षक और बच्चे समय पर विद्यालय पहुंच रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही स्कूलों में होने वाले चेतना सत्र और सफाई में स्वयं भागीदारी निभाने को भी कहा गया है. इसमें शिक्षक और क्लास मॉनीटर का सहयोग लिया जा सकता है. इसके साथ ही स्कूल में बेहतर रूटीन प्रधानाध्यापक कक्ष के साथ ही सभी क्लासरूम भी लगाना होगा. इसके अलावा प्रधानाध्यापकों को सूचित किया गया है कि आंशिक अवकाश पर रोक लगाएं. यदि किसी शिक्षक को इमरजेंसी में छुट्टी लेना हो तो सहानुभूतिपूर्वक जाने दें. शिक्षकों के महीने में तीन दिन विलंब से आने पर एक दिन का अवकाश या वेतन कटौती की अनुशंसा करने की भी बात कही गयी है.
प्रत्येक पीरियड में घंटी की आवाज हर क्लास तक पहुंचे
प्रधानाध्यापकों के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी क्लास रूम में घड़ी लगाएं. इसके साथ ही प्रत्येक पीरियड में लगने वाली घंटी ऐसी हो, जिसकी आवाज स्कूल के सभी क्लासरूम तक पहुंचे. यदि किसी कारणों से शिक्षकों की कमी हो तो बहुवर्गीय कक्षा का संचालन किया जा सकता है. पत्र में बताया गया है प्रधानाध्यापक शिक्षकों की अवकाश तभी स्वीकृत करेंगे जब विद्यालय का अध्यापन कार्य प्रभावित न हो रहा हो. एक साथ कई शिक्षकों को अवकाश में जाने की अनुमति देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

