ROB In Bihar: बिहार में कई सारे रोड, रेलवे और पुल प्रोजेक्ट्स पर काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार में तीन नए आरओबी बनाए जायेंगे. रोसड़ा, सलौना और पूर्णिया में लोगों की सहूलियत को देखते हुए आरओबी के निर्माण का फैसला लिया गया है. इसके बनने से लोगों के लिए गुमटी पर खड़े होकर इंतजार करने की झंझट खत्म हो सकेगी. निर्माण कार्य को लेकर रेल मंत्रालय ने स्वीकृति भी दे दी है.
निर्माण में 315 रुपये खर्च होने का अनुमान
तीनों आरओबी के निर्माण में करीब 315 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. दरअसल, SH 55 पर रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग नंबर 17, सलौना रेलवे स्टेशन के पास किलोमीटर 24/5-6 पर स्थित लेवल क्रॉसिंग नंबर 6 बी और पूर्णिया कोर्ट और पूर्णिया रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 2/7-8 पर स्थित लेवल क्रॉसिंग नंबर 3 के जगह पर आरओबी बनाया जायेगा.
जल्द ही निकला जायेगा टेंडर
जानकारी के मुताबिक, रोसड़ा में बनाए जाने वाले आरओबी के लिए 103.42 करोड़ रुपये, सलौना में आरओबी के निर्माण में 101.81 करोड़ रुपये और पूर्णिया में करीब 109.75 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनाए जाने की प्लानिंग है. रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
लोगों को जाम की परेशानी से मिलेगा छुटकारा
फिलहाल, रोसड़ा, सलौना और पूर्णिया में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोगों को काफी देर तक रेलवे गुमटी पर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है. दरअसल, हर रोज काफी संख्या में गाड़ियां यहां से गुजरती हैं. जिसके कारण जाम की समस्या होती है. इस कारण स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में परेशानी होती है. हालांकि, तीनों जगह पर आरओबी बनने से लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा.

