13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये वक्फ कानून से राजद का एमवाइ समीकरण दरक गया: उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नया वक्फ कानून मुस्लिम धर्म और मस्जिद से संबंधित प्रबंधन को लेकर नहीं है. न

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नया वक्फ कानून मुस्लिम धर्म और मस्जिद से संबंधित प्रबंधन को लेकर नहीं है. नये कानून में मुस्लिमों के धार्मिक कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं है. वक्फ की संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए यह कानून लाया गया है. वक्फ की संपत्ति से गरीब मुस्लिमों के विकास कार्य नहीं हो रहे थे. वक्फ संपत्तियों का निजी लाभ के लिए उपयोग हो रहा था. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कुशवाहा ने कहा कि नया कानून 95 फीसदी मुस्लिम परिवारों के हित के लिए है. नये वक्फ कानून से राजद का एमवाइ समीकरण दरक गया है. इस कारण राजद व विपक्ष के नेताओं में बेचैनी है. अब महज दो चार फीसदी मुस्लिम ही राजद व विपक्ष के बहकावे में आयेंगे. मौके पर प्रदेश महासचिव व पार्टी प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज, रोहतास जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता ब्रजेन्द्र पप्पू, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम आदि मौजूद थे. पूरी तरह बौद्धों को सौंप दी जाय मंदिर प्रबंधन कमेटी श्री कुशवाहा ने कहा कि गया में बौद्ध मंदिर प्रबंधन कमेटी को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. वे मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से अपने हाथ में सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा बनायी गयी नीतियों की वजह से बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच असंतोष पैदा हुआ है. श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार से मेरी मांग है कि बौद्ध मंदिर प्रबंधन बौद्ध को पूरी तरह से सौंप दिया जाये. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग मुसलमान और देश को गुमराह कर रहे हैं. श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के भाई आलोक रालोमो में शामिल इस दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के छोटे भाई आलोक कुमार सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. श्री कुशवाहा ने कहा कि कैमूर निवासी आलोक सिंह के पार्टी में आने से पूरे शाहाबाद में एनडीए को ताकत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel