बिहार में जहरीली शराब से दर्जन भर लोगों की हाल में हुई मौत के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला बोला है. शराब माफियाओं को सरकार के द्वारा संरक्षण मिलने का गंभीर आरोप भी आरजेडी प्रमुख ने लगाया है.
पश्चिम चंपारण के नौतन में गुरुवार को बड़ी तादाद में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई. वहीं दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी सामने आते ही सूबे में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजन शव को जलाने में जुट गये. वहीं इस मामले पर राजनीति भी अब तूल पकड़ चुकी है. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार से दिल्ली लौट चुके हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिये सरकार पर निशाना साधा है. लालू यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि गत सप्ताह ज़हरीली शराब पिलाने से 50 से अधिक लोगों की जान ली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदना के दो शब्द नहीं प्रकट करेंगे क्योंकि शराब माफिया नाराज हो जाएंगे. लालू प्रसाद ने माफियाओं को सरकार के संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि बिहार में पिछले हफ्ते जहरीली शराब से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ ही दिनों पहले मुजफ्फरपुर में पांच लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई. वहीं अब गोपालगंज में 11 और बेतिया में अबतक 12 लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan