38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता शामिल

बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य राज्यों से पार्टी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इस बैठक में राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके साथ ही पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

राजद की 10 फरवरी को पटना के होटल मौर्या के अशोक सभाकक्ष ( अमर शहीद जगदेव प्रसाद सभागार ) में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए होने वाले सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम और सघन सदस्यता अभियान की तिथि तय करने के साथ ही राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का चयन किया जायेगा. बैठक में देश और प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी.

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित लगभग तीन सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य राज्यों से पार्टी प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं. इस बैठक में राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके साथ ही पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हैं. वहीं बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नहीं पहुंची हैं. राजद के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता, भोला यादव, सुनील कुमार सिंह, राघो सिंह समेत पार्टी के कई पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें