संवाददाता, पटना
19-20 मई को पटना के ज्ञान भवन में रिवर्स बायर सेलर मीट (अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन) आयोजित होगा. यह मीट खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के नेतृत्व में अपेडा और भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद के सहयोग से पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के बायर्स भाग लेंगे. इसके अलावा बिहार के खाद्य वस्तुओं के तमाम उत्पादक भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय चिराग पासवान, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. रिवर्स बायर मीट में बिहार के खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े तमाम उत्पादों की उत्पादक मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

