13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्तेदार की सड़ी-गली लाश बरामद, डॉ विजय कृष्ण को 7 महीने से नहीं मिला था वेतन

Jharkhand News, Godda News: मशहूर अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Bollywood Actor and Leader Shatrughan Sinha) के रिश्तेदार की सड़ी-गली लाश झारखंड के गोड्डा जिला स्थित उनके क्वार्टर में बरामद हुई है. बुधवार (7 अक्टूबर, 2020) की सुबह गोड्डा ब्लॉक कैंपस के डी टाइप क्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर स्थित उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.

Jharkhand News, Godda News: गोड्डा (निरभ किशोर) : मशहूर अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्तेदार की सड़ी-गली लाश झारखंड के गोड्डा जिला स्थित उनके क्वार्टर में बरामद हुई है. बुधवार (7 अक्टूबर, 2020) की सुबह गोड्डा ब्लॉक कैंपस के डी टाइप क्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर स्थित उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.

मृतक डॉक्टर विजय कृष्ण श्रीवास्तव गोड्डा के मंडल कारा में पदस्थापित थे. उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. क्वार्टर के अन्य फ्लोर पर रह रहे लोग ग्राउंड फ्लोर के बंद कमरे से आ रही बदबू से परेशान थे. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी और आशंका व्यक्त की थी कि कमरे में किसी की मौत हो गयी है.

आसपास के लोगों की सूचना के आधार पर नगर थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह चार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आनन-फानन में डी टाईप पहुंचे दरवाजा को धक्का मारकर तोड़ा. पुलिस जैसे ही अंदर घुसी, उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति की लाश मुंह के बल पड़ी है. पूरी तरह से सड़ चुकी लाश को सफाईकर्मियों की मदद से पुलिस ने बाहर निकलवाया.

Also Read: शारदीय नवरात्र 2020 से पहले 8 अक्टूबर को खुल जायेंगे मां भद्रकाली के कपाट, सबको माननी होंगी ये शर्तें

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इसकी जानकारी विजय कृष्ण की पत्नी को हुई, तो उन्होंने पुलिस से जरूरी जानकारी हासिल की. विजय कृष्ण की पत्नी का नाम सुजाता है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया है.

बताया गया है कि बुधवार सुबह गोड्डा ब्लॉक फील्ड के पास पदाधिकारियों के रहने के लिए बने डी टाइप क्वार्टर में ग्राउंड पलोर पर गोड्डा सदर अस्पताल में डीएमएफटी के तहत नियुक्त डॉ विजय कृष्ण श्रीवास्तव रह रहे थे. उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी तीन साल से गोड्डा में रह रहे थे.

Undefined
शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्तेदार की सड़ी-गली लाश बरामद, डॉ विजय कृष्ण को 7 महीने से नहीं मिला था वेतन 3

डॉ श्रीवास्तव पहले प्राइवेट नर्सिंग होम में अपनी सेवा दे रहे थे. वर्ष 2019 में ही डीएमएफटी के तहत चिकित्सक की बहाली में डॉ श्रीवास्तव की नौकरी संविदा पर लग गयी. पिछले कुछ दिनों से वह मंडल कारा में पदस्थापित थे. इस बात की जानकारी डॉ श्रीवास्तव की पत्नी सुजाता ने पुलिस को दी.

सुजाता ने बताया कि उसके पति और वह करीब सात माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. पति को सात माह से वेतन नहीं मिला. गोड्डा अस्पताल व प्रशासन द्वारा डीएमएफटी के तहत बहाल चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है. सुजाता ने बताया कि अंतिम बार फरवरी में डॉ विजय को वेतन मिला था.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दुर्गा पूजा 2020 से पहले पूर्व रेलवे ने भी दी नयी ट्रेनों की सौगात, झारखंड, बिहार व बंगाल के लोगों को होगा फायदा

इस बीच, 15 दिन पहले आर्थिक तंगी की वजह से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इसलिए 15 दिन पहले वह अपने दोनों बच्चों के साथ बिहार के पंजवारा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में बतौर एनएम काम करने चली गयी थी. बुधवार सुबह उसे जब इस बात की जानकारी दी गयी कि उसके पति के कमरे से बदबू आ रही है, तो वह अपने बच्चों के साथ आयी थी. कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सड़ी-गली लाश बरामद की.

पटना के रहने वाले थे विजय कृष्ण श्रीवास्तव

मृतक डॉ विजय कृष्ण श्रीवास्तव के करीबियों का कहना है कि वह पटना के रहने वाले थे. उनका पैतृक गांव वैशाली जिला में है. बताया जाता है कि विजय कृष्ण श्रीवास्तव फिल्म अभिनेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्तेदार थे.

गोड्डा के सिविल सर्जन सीएस मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि डॉ विजय को सात माह से वेतन नहीं मिला है. लेकिन, उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उनकी मौत आर्थिक तंगी की वजह से हुई है. कहा कि अन्य कारणों से उनकी मौत हुई होगी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel