संवाददाता, पटना
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के 85 प्रतिशत सरकारी एमबीबीएस, डेंटल और वेटनरी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए यूजीएमएसी-2025 के तहत नया रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है. गौरतलब है कि निजी कॉलेज की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के फीस स्ट्रक्चर पर हाइकोर्ट की ओर से रोक लगाने के बाद रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग को बीसीइसीइबी ने स्थगित कर दिया था. इसके बाद पर्षद ने विभाग से राय मांगी थी. अब फिर से बीसीइसीइबी ने नयी तिथि जारी कर दी है. नीट यूजी 2025 में सफल स्टूडेंट्स अब 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. रिवाइज सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. रैंक कार्ड 20 अगस्त को जारी होगा. राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 अगस्त को जारी होगा. अलॉटमेंट ऑर्डर 24 से 28 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. पहले राउंड के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन 26 से 28 अगस्त तक होगा.च्वाइस में कर सकते हैं बदलाव
जिन छात्रों ने पहले की च्वाइस फिलिंग में भाग नहीं लिया या जिनकी च्वाइस व्यर्थ और खाली हो चुकी है, वे अब फ्रेश रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. सिर्फ वे छात्र जो नीट यूजी 2025 में क्वालीफाइ हैं और जिन्होंने पहले यूजीएमएसी के लिए आवेदन किया है, वे इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. बीसीइसीइबी के अनुसार राउंड-1 में सीट मिलने के बाद यदि कोई छात्र रिपोर्टिंग वेरिफिकेशन नहीं कराता है, तो उसका च्वाइस व्यर्थ और खाली मान लिया जायेगा. ऐसे छात्र जो राउंड-2 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें फिर से नयी च्वाइस भरनी होगी. सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि प्रक्रिया पूरी होने पर वापस कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

