संवाददाता, पटना पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह रविवार को जन सुराज में शामिल हो गये. इसके साथ ही उनकी पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ का भी जन सुराज में विलय हो गया. राजधानी पटना में रविवार को जन सुराज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आरसीपी सिंह को प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करायी. इस अवसर पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम दोनों मिलकर बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि उनकी पार्टी का विलय होगा, लेकिन ऐसा हो गया. हमने एनडीए और इंडिया में भी काम किया. हमने उनके लिए मजदूरी की है. अब पहली बार अपने लिए घर बना रहे हैं. इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आरसीपी सिंह नयी व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए जुड़े हैं. आरसीपी सिंह को अनुभवी नेता बताते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार की सियासत में नया विकल्प बनाने का आह्वान किया. गौरतलब है कि आरसीपी सिंह ने 31 अक्तूबर, 2024 को दीपावली के दिन अपनी पार्टी की घोषणा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

