खेल संवाददाता, पटना : मोइनुल हक स्टेडियम स्थित साइ सेंटर में रविवार को खेलो इंडिया राज्य स्तरीय अस्मिता वुशू वीमेंस लीग का आयोजन हुआ. सब जूनियर की छानक्वान स्पर्धा में पटना की रावी वशिष्ट और शांभवी राज ने स्वर्ण पदक जीता. जूनियर की छानक्वान स्पर्धा में भागलपुर की अर्पिता दास को स्वर्ण और भोजपुर की प्रिया सोनी को रजत पदक मिला. ताइचीक्वान में बक्सर की पल्लवी कुमारी ने स्वर्ण, भोजपुर की आर्या नारायण ने रजत पदक जीता. ताइचीजियान में भागलपुर की जिया कुमारी ने स्वर्ण जीता. ताइचीशान में मुजफ्फरपुर की कुष्णा कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. सीनियर की भागवाजान स्पर्धा में मुजफ्फरपुर की ईशा मिश्रा ने स्वर्ण, दरभंगा की वर्षा कुमारी ने रजत पदक जीता. नानक्वान में मुजफ्फरपुर की अपराजिता मिश्रा ने स्वर्ण और भागलपुर की कृतिका आनंद ने रजत पदक जीता. ननकुन में पटना की सोनाली कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. ननदाऊ में मुजफ्फरपुर की सपना कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. स्टेटशॉड में दरभंगा की पूजा कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. ताइचीक्वान में मुजफ्फरपुर की अनामिका ने स्वर्ण, पटना की शगुन सिंह ने रजत पदक जीता. ताइचीजियान में मुजफ्फरपुर की गेशु कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

