पटना. तलवारबाजी में बिहार के केशर राज और रवि कुमार यादव ”खेलो इंडिया एथलीट” के रूप में चुने गये हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खेलो इंडिया स्कीम के तहत प्रतिभा खोज समिति के विशेषज्ञों और चयनकर्ताओं की अनुशंसा पर तलवारबाजी में देश के आठ उत्कृष्ट खिलाडियों का खेलो इंडिया एथलीट के रूप में चयन हुआ है. इसमें बिहार के दो खिलाड़ी केशर राज और रवि कुमार यादव भी शामिल हैं. मोतिहारी की केशर राज तलवारबाजी के ”फॉयल” और रवि कुमार यादव ”इपी” विधा के लिए चुने गये हैं. चयनित दोनों खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के हाइ परफॉर्मेंस सेंटर में आवासीय प्रशिक्षण, खेल उपकरण, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा 4 जून, 2025 से ही प्राप्त होने लगेगी. हाल ही में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मोतिहारी के रवि कुमार यादव ने तलवारबाजी की इपी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक हासिल किया था. जम्मू कश्मीर में आयोजित 68वीं विद्यालय खेल अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में तलवारबाजी के इपी एकल स्पर्धा में रजत पदक और भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. इसी वर्ष कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप और कैडेट एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. मोतिहारी की ही केशर राज ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय तलवारबाजी अंडर-14 प्रतियोगिता, जम्मू कश्मीर में तलवारबाजी की फॉयल एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था. कटक में आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक और खेलो इंडिया अस्मिता लीग में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. वर्ष 2023-24 में भी अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है