Ration Card Bihar: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी घोषणा की है. बिहार में 22 सितंबर से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. 10 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जायेंगे. दरअसल, पूरे राज्य में कैंप मोड में अभियान चलाकर राशन कार्ड बनाए जायेंगे. बिहार में पंचायत सरकार भवनों में सरकार की तरफ से कैंप आयोजित किए जायेंगे.
सरकार की तरफ से तैयार किया गया रोस्टर
जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से रोस्टर तैयार किया गया है. अलग-अलग दिन कैंप आयोजित किए जायेंगे. कैंप में आपूर्ति विभाग और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहेंगे. दरअसल, जिस भी दिन कैंप आयोजित किए जायेंगे, उस दिन के मिले हुए आवेदनों को उसी समय ‘Rconline.bihar.gov.in’ पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा.
ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
सरकार की तरफ से यह व्यवस्था इस वजह से की गई है ताकि बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़े. साथ ही पूरी प्रक्रिया आसान और पारदर्शी तरीके से पूरा हो सके. इतना ही नहीं, समय पर ऑनलाइन आवेदनों की जांच भी की जायेगी. जांच के बाद सिर्फ पात्र आवेदक को ही राशन कार्ड दिया जायेगा. विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि सिर्फ योग्य लाभुकों को ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ मिले.
सरकार का उद्देश्य- हर पात्र लाभुक तक पहुंचे अनाज
इसके साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए जिस दिन भी कैंप लगाए जायेंगे, उसके डेट और जगह को लेकर प्रचार-प्रसार भी किये जायेंगे. इससे यह फायदा होगा कि हर लोगों तक इस अभियान की जानकारी पहुंचे और लोग आसानी से राशन कार्ड बनवा सकें. इस अभियान के जरिये सरकार की कोशिश है कि कोई भी पात्र लाभुक राशन कार्ड लेने से वंचित ना रह जाएं. योग्य लाभुक तक अनाज और अन्य जरूरी सुविधाएं आसानी से पहुंचे.

