15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी हाइ स्कूलों में सात से शुरू होगी रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मार्शल आर्ट में पारंगत करने का निर्णय लिया है.

ब्लैक बेल्टधारी ट्रेनर छात्राओं को मार्शल आर्ट की देंगे ट्रेनिंग संवाददाता, पटना बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मार्शल आर्ट में पारंगत करने का निर्णय लिया है. इस प्रशिक्षण को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा नाम दिया गया है. लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिए पूरे राज्य में 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी. छात्राओं को ट्रेनिंग देने के लिए ब्लैक बेल्टधारी ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं. मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दो चरणों में होगा. जिसमें प्रतिदिन दो घंटे छात्राओं को मार्शल आर्ट, कराटे, वुशु और ताइक्वांडो के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. पहला चरण 7 अक्तूबर से 14 नवंबर और 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक दूसरा चरण आयोजित किया जायेगा. विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सर्वश्रेष्ठ दो बालिकाओं का चयन किया जायेगा. जिनके द्वारा अपने ही विद्यालय की छात्राओं को 66 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित उपस्थिति पंजी पर संबंधित मार्शल आर्ट प्रशिक्षक की उपस्थिति संधारित की जायेगी. प्रशिक्षण का नोटकैम से फोटो व वीडियो सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन साझा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel