22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News: अब यात्रियों को आसानी से मिलेगा टिकट, जानिए रेलवे की नई व्यवस्था

Railway News: आम यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने व रेलवे की ओपनिंग टिकट को दलालों से बचाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने नया नियम लागू किया है. इस कड़ी में ओपनिंग टिकट में आधार नंबर डालना होगा और फिर उसके बाद ओटीपी आएगा. इस ओटीपी का नंबर डालने के बाद ही यात्री टिकट निकाल पाएंगे.

Railway News: आम यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने व रेलवे की ओपनिंग टिकट को दलालों से बचाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने नई सुविधा शुरू की है. जिसके तहत अब कोई भी ओपनिंग टिकट यानी, 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण बुकिंग का टिकट बिना ओटीपी नंबर डाले नहीं मिलेगा.

कमजोर नेटवर्क में भी मिलेगा टिकट

आइआरसीटीसी से टिकट लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है. इस कड़ी में ओपनिंग टिकट में आधार नंबर डालना होगा और फिर उसके बाद ओटीपी आएगा. इस ओटीपी का नंबर डालने के बाद ही यात्री टिकट निकाल पाएंगे. हालांकि ओटीपी की वैलिडिटी 30 मिनट रखी गई है, ताकि कमजोर नेटवर्क होने पर भी यात्री परेशान ना हों. इस नई व्यवस्था की शुरूआत आइआरसीटीसी की सभी साइट पर रविवार से लागू कर दी गई है.  

पहले तत्काल टिकट पर था यह नियम

बता दें कि इसके पहले तत्काल टिकट पर यह नया नियम लागू किया गया था. अब ओपनिंग टिकट पर भी इसे लागू कर दिया गया है. बता दें कि ओपनिंग टिकट पर भी दलाल विभिन्न तरह के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर यात्रियों से अवैध उगाही करते थे. यात्रियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह नया नियम लागू किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फिर नौ घंटे लेट पहुंची नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन ट्रेन

02570 नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली कई हमसफर क्लोन एक्सप्रेस फिर देरी से पहुंची है. रविवार को यह ट्रेन नौ घंटे से अधिक लेट पहुंची. बता दें कि, यह ट्रेन नई दिल्ली से ही डेढ़ घंटे लेट खुली थी. उसके बाद कानपुर, लखनऊ में आते-आते और भी लेट हो गई.

इसे भी पढ़ें: हमेशा के लिए बंद हो जाएगा बिहार का यह रेलवे क्रॉसिंग, जानिए रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel