संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने की पुलिस ने सिविल कोर्ट, एनआइटी, जेपी गंगा पथ आदि इलाके से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पटना व नवादा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये चोराें में मेहंदीगंज के धनंजय कुमार, नवादा के सूरज कुमार और नवादा के रजौली के धीरज यादव और अरविंद यादव शामिल हैं. इन लोगों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है. एक बाइक पटना के सिविल कोर्ट परिसर से और दूसरी बाइक झारखंड के कोडरमा से चोरी की गयी थी. यह गिरोह पटना के अलग-अलग जगहों पर बाइक की चोरी करने के बाद उसे नवादा के रजौली में बेच देता था. साथ ही झारखंड में भी सप्लाई करता था. इनकी बाइक के खरीदार मूल रूप से शराब की तस्करी करने वाले होते हैं. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि गिरोह में कई अन्य भी शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. एक माह में 70 लाख कीमत की 60 बाइक कर चुके हैं चोरी इन लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि नवादा का धीरज व अरविंद पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है. ये लोग चोरी की बाइक को खपाने का काम करते हैं. इन दोनों ही इशारे पर सूरज, राहुल, धनंजय आदि पटना में बाइक चोरी करते हैं. इन लोगों ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है कि एक माह में ये लोग पटना से 70 लाख रुपये कीमत के 60 बाइक की चोरी कर चुके हैं. सिविल कोर्ट से चोरी गयी बाइक मिली 17 नवंबर को सिविल कोर्ट परिसर से दो बाइक चोरी हो गयी थी. जिसकी प्राथमिकी पीरबहोर थाने में दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो एक संदिग्ध की तस्वीर सामने आ गयी. इसके बाद संत जोसफ स्कूल के पास चोरी की बाइक के साथ धनंजय को पकड़ लिया गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पटना से नवादा तक छापेमारी की गयी और बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

