कांग्रेस ने की तैयारियों की समीक्षा संवाददाता,पटना कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इसकी जानकारी दी. गुरुवार को पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में यात्रा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने की. बैठक में यात्रा को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें सभी मोर्चा संगठनों, वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से सुझाव लिये गये. राजेश राम ने कहा कि यह यात्रा मतदाता अधिकार, लोकतंत्र की मजबूती और जन जागरण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा लगभग दो सप्ताह की होगी और इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द सार्वजनिक किया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसमें इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कार्यकर्ताओं काआह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं है , बल्कि लोकतंत्र, न्याय और समानता की पुनर्स्थापना का प्रयास है. बैठक में एआइसीसी सचिव सुशील पासी, विधायक विजेंद्र चौधरी, अमिता भूषण, छत्रपति यादव, प्रेमचंद्र मिश्रा, शशि रंजन, कामरान हुसैन, रीता सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

