पटना. जदयू के विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने बुधवार को विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के व्यवहार को लोकतंत्र के लिए चिंताजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि दुखद यह है कि राबड़ी देवी सदन के कार्य संचालन नियमावली का भी पालन नहीं करती हैं. जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि यह एक सामान्य परंपरा है कि सदन के नेता जब अपना मंतव्य देते हैं तो असहमति के बीच भी विपक्ष भी अपने स्थान पर बैठा रहता है. दूसरी ओर जब विपक्ष के नेता अपनी राय व्यक्त करते हैं तो सत्ता पक्ष के लोग भी अपने स्थान पर बैठे रहते हैं. ऐसे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सच का आइना दिखाया तो राबड़ी देवी ने परंपरा का निर्वहन नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

