23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 100 रुपए के लिए चले रॉड-चाकू-लाठी और डंडे, खूनी संग्राम में एक युवक को किया अधमरा

Bihar Crime News: बिहार में महज 100 रुपए के लिए खूनी संग्राम छिड़ गया. लाठी डंडा चाकू रॉड लेकर लोग एक युवक पर टूट पड़े. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Bihar Crime News: लाखों-करोड़ों के लिए नहीं बल्कि महज 100 रुपए के लिए बिहार के पूर्णिया में खूनी संग्राम छिड़ गया. दो गुटों के बीच इस तरह भिड़ंत हुई कि एक दूसरे के लहू के प्यासे बनकर सड़क पर लोग दौड़ रहे थे. कोई रॉड लेकर निकला तो कही चाकू. किसी के हाथ में हॉकी-स्टिक तो किसी के हाथ में डंडा. एक युवक को बुरी तरह से पीटा गया. जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

100 रुपए के विवाद में खूनी संग्राम

पूरा विवाद महज महज सौ रुपये मांगने को लेकर हुआ. पूर्णिया में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें में एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. मामला केनगर प्रखंड क्षेत्र के एन एच 107 पर बुधवार की शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, बिठनौली पश्चिम पंचायत वार्ड नंबर 04 का रहने वाले मो. युनुस का पुत्र गुलाम नबी टोटो चलाता है. कुछ दिन पहले राजकुमार मंडल के पुत्र द्वारा गुलाब नबी के टोटो पर सब्जी ढुलाने को लेकर रिजर्व किया गया था. इसमें कुछ रुपये बांकी रह गया था. उसी को मांगने को लेकर गुलाब नबी और अजय मंडल के बीच कहा-सुनी हो गयी.

ALSO READ: बिहार के 4 जिलों में NIA की रेड में क्या-क्या मिला? जाली नोटों का खोजा जा रहा आतंकी कनेक्शन

रॉड, चाकू और लाठी डंडे से पिटाई

दोनों के बीच की बहस लड़ाई में बदल गयी. देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. अजय मंडल ने अपने अन्य साथियों के साथ गुलाब नबी को केनगर प्रखंड के एन एच 107 पर दौड़ा-दौड़ाकर रॉड, चाकू और लाठी डंडे से पीटने लगा. पिटाई इतनी जमकर कि गयी कि उसके कान और मुंह से खून निकलने लगा. गुलाम नबी दौड़ कर केनगर पीएचसी में घुसकर किसे तरह अपना जान बचाना चाहा परन्तु वहां भी पहुंच गये और पीएचसी से निकालकर सबों के सामने उसकी पिटाई की.

जख्मी की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर

इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही असामाजिक तत्व इधर उधर भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि एक को फिलहाल थाना लाया गया है. आवेदन अभी तक नहीं मिला है. आवेदन मिलने.पर सख्त कारवाई की जाऐगी. इधर, गुलाब नबी की हालत नाजुक देखते हुए उसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel